fbpx

Total Users- 572,194

Sunday, December 8, 2024

नशे के खिलाफ हम सख्त से सख्त कदम उठाएंगे – पुरन्दर मिश्रा

रायपुर । रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा हर माह के निर्धारित तिथि को अपने विधानसभा के अंतर्गत वार्डों में भ्रमण कर जनसमस्याओं को सुन और समझ रहे है। इसी कड़ी में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने अपने विधानसभा के काली माता वार्ड के शक्ति नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर वार्ड भ्रमण प्रारंभ किया, नगर के अंतर्गत स्थिति गलियों में लोगों बीच संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओ को सुना जिसमें नगरवासियों ने नाली की साफ सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसे दैनिक समस्याओ से अवगत कराया जिस पर विधायक श्री मिश्रा ने जोन कमिश्नर को फोन कर समस्याओ को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

आगे चलते हुए शक्ति नगर के अंतिम छोर में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने चौपाल के माध्यम लोगों से बातचीत की, जिस पर वहां निवासरत जनमानस नशेड़ीयो से समस्या के बारे में बताया, वहां के लोगों ने कहा कि कुछ बाहरी लोग गली में नशे में धुत हो कर घूमते है मना करने पर गाली- गलौज और मारने पीटने की धमकी देते है। जिससे यहां नगरवासियों को जानमाल का खतरा बना रहता है।

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने सम्बन्धित थाना प्रभारी को फोन कर वहां के लोगों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। जिससे क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों ने कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। विधायक ने कहा कि मैं हर माह के इसी निर्धारित तारीख को आपके बीच आऊंगा जो भी समस्या होगी उसको आप मुझे बताईएगा मैं पूरी करने का प्रयत्न करूँगा।

More Topics

सेंधा नमक : सकारात्मक ऊर्जा और शांति के लिए जरूरी उपाय

सेंधा नमक, जिसे हिमालयन सॉल्ट भी कहा जाता है,...

सुबह नींबू वाला गर्म पानी पीने के अद्भुत फायदे

नींबू वाला गर्म पानी एक बहुत ही प्रभावी और...

छत्तीसगढ़ की आदिवासी कला और संस्कृति : एक समृद्ध धरोहर

छत्तीसगढ़ की अद्भुत कला और संस्कृति राज्य की समृद्ध...

विंडोज 11 के लिए TPM 2.0 अनिवार्य, माइक्रोसॉफ्ट ने सख्त किया नया अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए TPM...

जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, टेस्ट में जड़ा 100वां अर्धशतक

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े