Total Users- 1,027,776

spot_img

Total Users- 1,027,776

Tuesday, June 24, 2025
spot_img

क्या छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री का झूठ, विभाग द्वारा गलत जानकारी के कारण ?  क्या विधायक अटल श्रीवास्तव के सवाल, गड़बड़ मामले की तह तक ले जा पायेंगे ?

इस प्रश्न पर प्रकाश डालते हुए समाज सेवक अमोल मालुसरे ने बताया कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार को प्रश्नांकित करने के लिए सबसे सशक्त व्यवस्था की गई है, वह है, विधानसभा प्रश्न पूछने का विधायक अधिकार . इसका प्रयोग कर विधायक जनता के अधिकार को सुनिश्चित करवाता है लेकिन अरपा भैंसाझार मामले में विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा पूछा गया विधानसभा प्रश्न अधूरा एवं अपूर्ण है, जिसे जल संसाधन मंत्री द्वारा उत्तर साबित कर रहा है . ऐसा प्रतीत होता है कि अरपा भैंसाझार निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार को छिपाने का अवसर देने के लिए यह प्रश्न पूछा गया है क्योंकि अरपा भैंसाझार मामले का असल मुद्दा इस वृहद परियोजना में हुए विलंब के कारण पूछा जाना था लेकिन विधायक अटल श्रीवास्तव ने इसी प्रश्न को नहीं पूछा . जिससे यह माने जाने का आधार मिल रहा है कि स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने अनुबंधित कार्य नहीं करने वाले ठेकदार को बचाने का कपटपूर्ण प्रयास किया जा रहा है इसलिए अपनी नागरिक जिम्मेदारी पूरी करते हुए अरपा भैंसाझार मामले में मैने अपने अन्य साथियों के साथ नोटिस देकर सभी संबंधितों को प्रश्नांकित किया है .

spot_img

More Topics

बाजार के अदरक-लहसुन के नकली पेस्ट से हो सकता है पेट को खतरा

अदरक-लहसुन का पेस्ट कई वैश्विक व्यंजनों में एक मुख्य...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय भव्य योग महोत्सव का समापन

पूरब टाइम्स रायपुर।11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय...

इसे भी पढ़े