Total Users- 1,018,655

spot_img

Total Users- 1,018,655

Sunday, June 15, 2025
spot_img

दुर्ग सराफा एसोसिएशन के स्नेह भोज में सेवा करते नजर आए शहर के करोड़पति

पूरब टाइम्स दुर्ग। किसी भी शहर के विकास में वहां के व्यापारी का सबसे बड़ा हाथ होता है। जिस शहर का व्यापारी जितना प्रबल और सक्षम होगा उस शहर में उतना अधिक विकास हो सकता है। इसी सोच को दुर्ग सराफा एसोसिएशन ने साकार करने की कोशिश करते हुए स्नेह भोज का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ो की तादाद में शहर के व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । स्नेह भोज का उद्देश्य व्यापारियों के बीच बेहतर सामंजस्य से स्थापित करना है।
संगठन के द्वारा लगातार कई वर्षों से यह कार्य किया जाता रहा है। कार्यक्रम में दुर्ग शहर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी शामिल रहे। कार्यक्रम में छोटे-बड़े सभी व्यापारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जिससे व्यापारियों के बीच में बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके। राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों को इस कार्यक्रम में निमंत्रण दिया जाता है। कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। निश्चित रूप से दुर्ग सराफा एसोसिएशन का यह प्रयास व्यापारियों को जोडऩे के लिए एक बड़ी कड़ी साबित होगा।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े