छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण किया जा रहा है। इस क्रम में, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम बेमेतरा में 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त महतारी सदन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा कि इस महतारी सदन के निर्माण से महिलाओं को बैठक और अन्य कार्यक्रमों के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। जिले में कुल 30 महतारी सदनों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में उनकी सरकार गांव, गरीब और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है, और महतारी वंदन योजना के तहत महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं।

इस कार्यक्रम में वर्मा ने लगभग 90 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया, जिनमें तीन जल टंकी, भगत सिंह तालाब में पचरी निर्माण, खोरसी नाला में दो स्थानों पर पचरी निर्माण, रंगमंच निर्माण, दो सामुदायिक भवन, प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण, चेक डेम और सार्वजनिक शौचालय शामिल हैं।
यह बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में महिलाओं के लिए तैयार किया गया पहला महतारी सदन है, जिसके निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से 16 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सनम जांगड़े, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जनपद सदस्य प्रमिला चेलक, जनपद सभापति शिवशंकर शर्मा, सरपंच सुनीता साहू और बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे।