छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने होटल ईस्ट पार्क में छापा मारकर 11 रसूखदार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल के रूम नंबर 405 में जुआ चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 3.50 लाख रुपए नकद, ताश की गड्डी और 350 प्लास्टिक क्वाईन जब्त किए हैं।
आगे पढ़ेगिरफ्तार आरोपियों में तेजश्वर वर्मा, किशोर कुमार, रमेश अग्रवाल, सुनील कुमार, पारूल राय, हरवंश लाल, शारदा मिश्रा, याशीर इकबाल, केशव प्रसाद लहरे, प्रशांत नारंग, और राजेंद्र कुमार शामिल हैं। होटल मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस घटना से साफ होता है कि होटल जैसे प्रतिष्ठानों में भी गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
show less