Total Users- 1,044,088

spot_img

Total Users- 1,044,088

Thursday, July 10, 2025
spot_img

छत्तीसगढ़ में पेगासस जासूसी का मुद्दा फिर गरमाया, भूपेश बघेल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ में पेगासस जासूसी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर उनकी जासूसी कराने और फोन टैपिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बघेल ने दावा किया कि उनका फोन सर्विलांस पर रखा गया है।

इंटेलिजेंस एजेंसियों ने की पूछताछ

भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ दिन पहले इंटेलिजेंस एजेंसियों के अधिकारी उनके बंगले पर आए थे और पूछताछ की। उन्होंने दावा किया कि सरकार पहले भी कांग्रेस नेताओं की जासूसी करवा चुकी है, जिसमें राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता शामिल रहे हैं।

राष्ट्रीय जिम्मेदारी मिलने के बाद बढ़ी जासूसी – बघेल

बघेल का कहना है कि जब से उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है, तब से उनकी जासूसी और निगरानी बढ़ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंटेलिजेंस अधिकारी उनके घर आकर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं कि वहां कितने लोग रहते हैं और उनसे कौन-कौन मिलने आता है।

पहले भी लगे हैं सरकार पर जासूसी के आरोप

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब सरकार पर विपक्षी नेताओं की जासूसी करने का आरोप लगा है। इससे पहले राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए फोन टैपिंग का आरोप सरकार पर लगा चुके हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बंगले के बाहर एक पुलिस अधिकारी संदिग्ध रूप से जासूसी करता हुआ पकड़ा गया था, जिससे यह मुद्दा और गरमा गया है।

बीजेपी का पलटवार – कांग्रेस की पुरानी परंपरा

इस मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद सत्ता में रहते हुए विपक्षी नेताओं की जासूसी कराती थी। बीजेपी ने साफ किया कि उनकी सरकार किसी भी विपक्षी नेता की जासूसी नहीं करवा रही है।

जल्द आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, और इसी वजह से उनकी जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान को इस पूरे मामले की जानकारी देंगे। इस मुद्दे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना है।

spot_img

More Topics

बिलावल भुट्टो ने माना पाक ने दिया आतंकी संगठनों को बढ़ावा

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

सड़क में छह महीने में ही गड्ढे पड़ गए हैं, तो यह गलत है: PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश...

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बने किसान,उगा रहे हैं मेथी और मूंग

भारत के शुभांशु शुक्ला इन दिनों अपनी अंतरिक्ष यात्रा...

इसे भी पढ़े