टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एमडीएमए ड्रग्स का रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी भी शामिल था। शुभम सोनी, अभिषेक साहू उर्फ चीनी और लोकेश अग्रवाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है, जो वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के किरदारों का नाम रखकर गुंडागर्दी कर रहे थे।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी आयुष अग्रवाल, जिसे ‘प्रोफेसर’ भी कहा जाता है, का राइट हैंड शुभम सोनी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरी व्यवस्था यही देख रही थी। आरोपी कुरियर से एमडीएमए ड्रग मंगवाते थे।
शुभम सोनी माल खपाने और अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से अपना नाम जिम्मी राय रखा था। व्हाट्सएप की डीपी में बहुचर्चित ड्रग पैडलर पाब्लो एस्कोबार का उपयोग करता था। इसके ग्राहक फिक्स थे। क्लब पब में जाने वालों से इनकी दोस्ती थी। एक फिक्स पाइंट पर यह माल को रख देते थे। इसके बाद ग्राहक जाकर उठा लेते हैं।