दुनिया का सबसे भारी रॉकेट ‘स्टारशिप’ (Starship) एक बार फिर उड़ान भरने को तैयार है। सबकुछ योजना के अनुसार हुआ तो इसे अगले कुछ हफ्तों में फिर टेस्ट किया जा सकता है। 400 फुट ऊंचा स्टारशिप अबतक चार परीक्षणों से गुजर चुका है। शुरुआती विफलताओं के बाद इसने उम्मीदें दिखाईं और अपने चौथे टेस्ट में लगभग कामयाब रहा। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को इस रॉकेट से बहुत उम्मीदें हैं। भविष्य में यह अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा और मंगल ग्रह तक ले जाने की काबिलियत रख सकता है।
Total Users- 572,149