fbpx

Total Users- 573,314

Sunday, December 8, 2024

घर बनाते समय किन बातों का ध्यान ज़रूर रखें



सभी लोगों का सपना अपना घर बनाने का होता है जोकि सुंदर , मज़बूत व किफायती बने लेकिन आप उस तरह का एक अच्छा, घर कैसे बना सकते हैं, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, और
किन गलतियों को कभी नहीं करना चाहिए ?  इसके बारे में बहुत सरल तरीके से जानेंगे, जिससे आप कम खर्च में एक मजबूत, मजबूत घर बना सकते हैं। घर बनाना एक महत्वपूर्ण निर्णय है और इसे पूरी तरह समझने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होगा।यदि आप नया घर बना रहे हैं या घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको मदद करेगी :  

जमीन का चयन

घर बनाने के लिए जमीन का चयन करना पड़ता है सर्वप्रथम आपकी आवश्यकता अनुसार प्लॉट का चुनाव करें . आपकी जरूरत वह मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति के अनुसार ही प्लॉट का चुनाव करें

बजट प्लानिंग

घर का निर्माण करने से पहले घर के समस्त खर्च जैसे निर्माण कास्ट बिजली प्लंबिंग फिनिशिंग के अलावा आवश्यक फर्निचर इंटीरियर इत्यादि के खर्च का आकलन कर के ही घर का निर्माण करें . जितना आपका बजट हो उसके हिसाब से ही प्लानिंग करें .

इंजीनियर / आर्किटेक्ट से बातचीत कर नक्शा फायनल करें

घर बनाने के पहले आपको यह मालूम होना चाहिये कि आपकी आवश्यकता क्या है ? आप सपने बड़े देख सकते हैं परंतु आपकी ज़मीन व आपके बजट के हिसाब से ही आप घर बना सकते हैं . इंजीनियर / आर्किटेक्ट के पास नक्शा बनवाने के बाद ही जान पायेंगे कि आपका घर कैसा बनेगा ?

वास्तु से घर की प्लानिंग

घर को वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाएं ताकि सकारात्मक ऊर्जा बढ़े और आपके जीवन को समृद्धि मिले  . घर की सुख समृद्धि के लिए एक सुव्यवस्थित घर का निर्माण करने के लिए एक वास्तुविद से परामर्श अवश्य  करें .

सरकारी विभाग से आवश्यक अनुमति / अनुज्ञा

एक बार नक्शा व बजट फायनल हो जाता है तो आपकेक्षेत्र में आने वाले नगरीय निकाय जैसे नगर निगम , नगर पालिका या ग्राम पंचायत से बिल्डिंग बनाने की अनुमति अवश्य लें . इसके लिये  सरकारी नियमानुसार नक्शा बनेगा और अवश्यक टैक्स भी पटा दिया जाये . ये कार्य करने से निर्माण कार्य करते समय किसी तरह का सरकारी व्यवधान नहीं आयेगा .

अच्छे ठेकेदार का चयन

अच्छी निर्माण सामग्री व अच्छी क़्वालिटी का
कार्य करने वाले ठेकेदार का चयन करें . चाहें तो उस ठेकेदार के पुराने कार्य व पुराने मकान बनाने वाले ग्राहकों से बात करें ताकि आपको काम की गुणवत्ता , ठेकेदार की कार्यशैली व समय सीमा में कार्य करने की क्षमता का पता लगे . यदि यह मेहनत नहीं की तो आगे चलकर , काम खराब , खर्च ज़्यादा व समय बहुत ज़्यादा लग सकता है

घर की साज सजावट

घर की सजावट और फर्निशिंग के लिए जरूरी है बेहतर प्लानिंग की जिससे आपका घर सुंदर और खूबसूरत दिखें

घर की सुरक्षा और सुविधा

आज की जनरेशन में टेक्नोलॉजी बहुत आगे है घर की सुरक्षा और सुविधा के संचार के यूजफुल माध्यम को जैसे सी सी टीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम इत्यादि को घर में लगा सकते हो

विद्युत खर्च एवं बचत

नई तकनीकी के विद्युत माध्यमों को अपनाकर आप विद्युत खर्च को काफी कम हुए बचत कर सकते हो

कलर पेंट कार्य

घर का डिजाइन व कलर कॉन्बिनेशन का चयन सही तरीके से करें जिससे आपका घर सुंदर दिखे

घर बनाते समय यह गलतियां कभी ना करें

1.     घर को हमेशा आर सी सी कॉलम में ही बनाएं ईटों से (लोड वॉल) पर नहीं बनाएं

2.     एमसीबी बिजली बॉक्स या मेंन पावर हमेशा में गेट पर या उसके पास ही रखें जिससे घर से अगर
बाहर जाना हो तो घर की सारी लाइट को बाहर से स्विच ऑफ कर सकते हैं

3.     घर में हमेशा रोशनी का भरपूर स्रोत बनाए रखना के लिए खिड़कियों तथा रोशनदान खुला
स्पेस अवश्य रखें जिससे प्राकृतिक हवा रोशनी घर में प्रवेश कर सके

4.     घर की ऊपरी दीवारों पर स्टोन कॉपिंग अवश्य करें जिससे छत की दीवारों में पानी से बचाव
हो सके और काफी लंबे समय तक मजबूत बनी रहे

5.     घर बनाते समय नीव तथा कंप्लीट प्लॉट एरिया में दीमक की दवाई अवश्य डालें जिससे आपके घर
में लगने वाली लकड़ी जैसे – गेट दरवाजा खिड़कियां इत्यादि में दीमक से बचाव हो सके

6.     छत और पानी के टैंक इत्यादि के कार्य के समय वॉटर प्रूफअवश्य करवाए

7.     घर बनाते समय प्लंबिंग कार्य नल फिटिंग के बाद प्लास्टर होने से पहले पानी भरकर नल को
अवश्य चेक करें कि कहीं किसी पाइप में फॉल्ट या लीकेज तो नहीं रह गया है

8.     घर का प्लिंथ लेवल 3 से 5 फीट ऊपर जरूर रखें

 

More Topics

सेंधा नमक : सकारात्मक ऊर्जा और शांति के लिए जरूरी उपाय

सेंधा नमक, जिसे हिमालयन सॉल्ट भी कहा जाता है,...

सुबह नींबू वाला गर्म पानी पीने के अद्भुत फायदे

नींबू वाला गर्म पानी एक बहुत ही प्रभावी और...

छत्तीसगढ़ की आदिवासी कला और संस्कृति : एक समृद्ध धरोहर

छत्तीसगढ़ की अद्भुत कला और संस्कृति राज्य की समृद्ध...

विंडोज 11 के लिए TPM 2.0 अनिवार्य, माइक्रोसॉफ्ट ने सख्त किया नया अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए TPM...

जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, टेस्ट में जड़ा 100वां अर्धशतक

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े