fbpx

यह 33 किलोमीटर से अधिक की माइलेज वाली देश की सबसे सस्ती CNG कार है; 1.15 लाख रुपये देकर खरीदने पर EMI इतनी बनेगी

देश की सबसे सस्ती कार मारुति के पास है। कंपनी के पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल ऑल्टो K10 कंपनी के साथ देश की भी सबसे सस्ती कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है। ये देश की सबसे सस्ती CNG कार भी है।

इसके Tour H1 CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 570,500 रुपए है। कंपनी का दावा है कि ये 1KG CNG में 33.85 Km/Kg का माइलेज देती है। छोटी फैमिली के हिसाब से ये कार पूरी तरह परफेक्ट है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बजट ज्यादा लग रहा है। तब इसे आसान मंथली EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

मारुति ऑल्टो K10 Tour H1 CNG की एक्स-शोरूम कीमत का 20% डाउन पेमेंट करके इसे खरीदा जा सकता है। वहीं, आप इसे 1 साल से लेकर 7 साल तक के टेन्योर पर खरीद सकते हैं। टेन्योर जितना ज्यादा होगा मंथली EMI उतनी कम आएगी। वहीं, टेन्योर जितना कम होगा, मंथली EMI उतनी बढ़ जाएगी। हम आपको 8.5% की ब्याज दर के हिसाब से इसकी EMI का गणित समझा रहे हैं। आपको कार की एक्स-शोरूम कीमत यानी 570,500 रुपए का 20% यानी 114,100 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। वहीं, 80% यानी 456,400 रुपए का लोन मिल जाएगा।

मारुति ऑल्टो K10 Tour H1 CNG
लोन ईयरमंथली EMI
7 साल₹7,228
6 साल₹8,114
5 साल₹9,364
4 साल₹11,249
3 साल₹14,407

आप किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से 8.5% की ब्याज दर पर 456,400 रुपए का ऑटो लोन लेते हैं तब 7 साल के लिए 7,228 रुपए, 6 साल के लिए 8,114 रुपए, 5 साल के लिए 9,364 रुपए, 4 साल के लिए 11,249 रुपए और 3 साल के लिए 14,407 रुपए की EMI देनी होगी। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कार की इंश्योरेंस, RTO या अन्य खर्च आपको ही देने होंगे।

मारुति ऑल्टो K10 का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देगा। वहीं, CNG से इसका माइलेज 33.85 Km/Kg तक है।

ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

More Topics

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का टीजर आउट

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'विक्की विद्या का...

Bagheera, कन्नड़ स्टार श्रीमुरली की थ्रिलर फिल्म, इस दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी

होम्बले फिल्म्स की आगामी फिल्म 'बघीरा' सिनेमाघरों में धमाल...

मेरठ ने यूपीटी 20 लीग 2024 के फाइनल में मेजबान लखनऊ को हराया

मेरठ मावेरिक्स ने अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम...

मांड्या में गणेश विसर्जन पर हिंसा, दुकानों और बाइक में आग

कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में बुधवार देर...

ब्राउन शुगर के साथ 5 आरोपियों को वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूरब टाइम्स भिलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने खुलासा...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े