Total Users- 1,022,383

spot_img

Total Users- 1,022,383

Thursday, June 19, 2025
spot_img

ChatGPT नया फीचर : वीडियो शेयर करना आसान होगा

OpenAI ने चैटजीपीटी के नए फीचर को इस साल मई में GPT-4 के साथ दिखाया था. यह फीचर वीडियो शेयरिंग की सुविधा देता है. हालांकि, इसमें तकनीकी सुधार करने की वजह से इसके आने में इतना इंतजार करना पड़ा. आइए जानते हैं कि चैटजीपीटी का वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर कैसे काम करता है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में OpenAI लंबी छलांग मारने की कोशिश में है. कंपनी ने ChatGPT मोबाइल ऐप में वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर जारी कर दिया है. इस फीचर की मदद से एआई चैटबॉट के साथ वीडियो और आवाज में बात करना आसान हो जाएगा. चैटजीपीटी चैटबॉट के साथ बातचीत को ज्यादा आरामदायक और आसान बनाने के लिए ओपनएआई ने यह फीचर जारी किया है. आइए जानते हैं कि वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर से कैसे फायदा मिलेगा.

चैटजीपीटी ऐप में इस नए अपडेट के बाद एआई के साथ रियल टाइम में बात करना काफी शानदार हो जाएगा. ऐप में नया फीचर एडवांस्ड वॉइस मोड का हिस्सा है. चैट बार पर नीचे बायीं तरफ एक वीडियो आइकन नजर आएगा, जो chatgpt के साथ वीडियो के जरिए बात करने की सुविधा देगा.

ChatGPT पर स्क्रीन शेयरिंग

चैटजीपीटी पर स्क्रीन शेयरिंग चालू करने के लिए आपको थ्री-डॉट मेन्यू पर ‘Share Screen’ सेलेक्ट करना होगा. ओपनएआई ने इस साल मई में यह फीचर शोकेस किया था. हालांकि, इसे और बेहतर करने के चक्कर में देर होती चली गई, और अब जाकर इस फीचर को रिलीज किया गया है.

चैटजीपीटी के नए वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर का फायदा चैटजीपीटी टीम के अलावा ज्यादातर चैटजीपीटी प्लस और चैटजीपीटी प्रो यूजर्स को मिलेगा. अगले हफ्ते लेटेस्ट ऐप वर्जन के जरिए ये लोग नए फीचर का फायदा उठा सकेंगे.

चैटजीपीटी प्लान की कीमत

चैटजीपीटी प्रो प्लान को बीते हफ्ते करीब 17000 रुपये प्रति महीना की दर पर लॉन्च किया गया. इस प्लान को खासतौर पर प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो डेटा साइंस, प्रोग्रामिंग और लीगल एनालिसिस जैसी फील्ड में काम करते हैं.

चैटजीपीटी प्रो खरीदने वाले ग्राहक openai के o1 मॉडल के साथ-साथ o1-मिनी, GPT-4o और एडवांस्ड वॉयस फीचर्स का अनलिमिटेड फायदा उठा सकते हैं. चैटजीपीटी प्लस प्लान की कीमत लगभग 1700 रुपये प्रति महीना है.

spot_img

More Topics

झड़ते-टूटते बाल ! यह कौन सी विटामिन की कमी से होता है?

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से...

जानें चावल का पानी त्वचा के लिए कितना लाभदायक है ?

चावल का पानी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना...

बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट में मची हड़कंप

हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस समय...

इसे भी पढ़े