fbpx

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इन खास तरीकों से करें Spam Calls को ब्लॉक, जानें यहां

कई बार फोन में आ रही स्कैम कॉल्स या मैसेज से हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। इसमें मार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल ज्यादातर होते हैं, जो आपकी डेली की जिंदगी को प्रभावित करते हैं और कभी-कभी तो जरूरी कामों के समय इनका आना हमारे समय की बर्बादी होती है। 

इसके अलावा कई इस तरह के कॉल तो स्कैम के भी होते हैं। जो अनचाहे कॉल टेलीमार्केटर, रोबोकॉलर या स्कैमर्स से आ सकते हैं। अच्छी बात ये है कि आप इन कॉल से आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। अगर आप भी एंड्राइड यूजर्स हैं तो स्पैम कॉल से इन खास तरीकों से निजात पा सकते हैं। 

Do not Call रजिस्ट्री

  1. नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर यानी NCPR के साथ अपना नंबर रजिस्टर करना स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के सबसे सरल तरीकों में से एक है। 
  2. बता दें कि इसे पहले नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री के नाम से जाना जाता था। 
  3. इस सर्विस की मदद से आप को टेलीमार्केटिंग कॉल रिसीव करने से बंद करने की अनुमति मिलती है। 

DND को ऐसे करें एक्टिव

  •  सबसे पहले अपना SMS ऐप खोलें। 
  • इसके बाद START टाइप करें और इसे 1909 पर भेज दें। 
  • यहां आपको बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी जैसी कैटेगरी की एक लिस्ट मिलेगी। 
  • हर कैटेगरी में एक यूनिक कोड होगा। 
  • अब आप जिस कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं उसेक कोड के साथ रिप्लाई दें। 
  • इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद आपको एक मैसेज आएगा और DND सेवा 24 घंटे के भीतर एक्टिव भी हो जाएगी।

वहीं इसके अलावा आप टेलीकॉम ऑपरेटर्स की मदद भी ले सकते हैं। इस तरीके की मदद से आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर्स यानी जियो, एयरटेल या वीआई की मदद ले सकते हैं। 

More Topics

अष्टछाप के कवि कौन है , आइये जानते है

अष्टछाप के कवि भारतीय भक्ति काव्य धारा के महत्वपूर्ण...

यवन देश का वर्तमान नाम, आइये जानते है

यवन शब्द का उपयोग प्राचीन भारतीय ग्रंथों और साहित्य...

आर्यभट्ट का जन्म कब और कहाँ हुआ था , जानिए विस्तार से

आर्यभट्ट प्राचीन भारत के एक महान खगोलशास्त्री और गणितज्ञ...

शिमला की खोज किसने की , आइये जानते है

शिमला की खोज और इसे एक पहाड़ी पर्यटन स्थल...

बंधेज कला क्या है , जानिए विस्तार से

बंधेज कला (Bandhej Art), जिसे "टाइ डाई" (Tie-Dye) भी...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस

पूरब टाइम्स रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े