महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 9वां मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ, जहां यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को सुपर ओवर में मात दी। बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने 20 ओवर में 180 रन बनाए, जिसके बाद मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में गया।
सोफी एक्लेस्टोन का धमाकेदार प्रदर्शन
यूपी वॉरियर्स की इस जीत में सोफी एक्लेस्टोन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल थे। इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। खास बात यह रही कि महिला प्रीमियर लीग में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
एलिसा पैरी की विस्फोटक पारी बेकार गई
RCB की स्टार ऑलराउंडर एलिसा पैरी ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 56 गेंदों में 90 रनों की तूफानी पारी खेली और गेंदबाजी में भी 2 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 1 विकेट लिया। यह WPL में उनका 7वां अर्धशतक था। इस मामले में वह दिल्ली कैपिटल्स की मैग लेनिंग के बराबर पहुंच गई हैं।
RCB टॉप पर, यूपी वॉरियर्स तीसरे स्थान पर
इस हार के बावजूद RCB की टीम अभी भी चार मैचों में दो जीत और +0.619 के रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, यूपी वॉरियर्स भी इतने ही मैच जीतकर +0.167 के रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
इस रोमांचक जीत के बाद यूपी वॉरियर्स का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा, जबकि RCB की टीम अगले मुकाबले में वापसी करने की कोशिश करेगी।