मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से मात दी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए जायंट्स के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
ब्रंट का तूफानी अर्धशतक, गेंदबाजों का जलवा
गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों का मामूली लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई इंडियंस ने तीन ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। नैट साइवर-ब्रंट ने 57 रन (39 गेंदों में) की शानदार पारी खेली और MI की जीत की नींव रखी। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर (4) जल्दी आउट हो गईं, लेकिन अमेलिया केर (45 रन की साझेदारी) ने ब्रंट के साथ टीम को जीत की ओर बढ़ाया।
गुजरात की बैटिंग फ्लॉप, गेंदबाजों ने दिखाया दम
गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। हरलीन देओल (32) और काशवी ग्वातम (20) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। मुंबई के स्पिन अटैक ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसमें हेले मैथ्यूज़ ने 3/16 और अमेलिया केर ने 2/22 के आंकड़े दर्ज किए।