भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल मिलेगा नहीं है। इस पर आज फैसला होगा। ओलंपिक से डिसक्वलिफाई किए जाने के खिलाफ विनेश फोगाट ने CAS (Court of Arbitration for Sport) में अपील दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होना है। यह सुनवाई दोपहर 1.30 बजे की जाएगी।
संयुक्त सिल्वर मेडल देने की मांग
विनेश फोगाट ने अपनी अपील में संयुक्त सिल्वर मेडल देने की मांग की है। उनकी ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे पक्ष रखेंगे। उम्मीद है कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जा सकता है।
विनेश ने किया संन्यास का ऐलान
इधर, विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।’