fbpx
Thursday, October 10, 2024

तूफानी ऑलराउंडर मोइन अली ने की संन्यास की घोषणा 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 15 दिन के भीतर दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी के संन्यास की खबर मिली। पिछले महीने के आखिर में विस्फोटक बैटर डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया, अब तूफानी ऑलराउंडर मोइन अली ने भी संन्यास ले लिया है। रविवार को 37 वर्षीय इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम से बाहर निकलने की घोषणा की।

मोइन अली ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से 2019 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और 2022 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सदस्य होने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। मोइन अली ने पिछले साल भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच जून 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कहा, “मैं 37 साल का हो चुका हूँ।” इस महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली सीरीज में मुझे चयनकर्ताओं ने नहीं चुना। मैं इंग्लैंड की तरफ से बहुत क्रिकेट खेला। मैं मानता हूँ कि अगली पीढ़ी के लिए अब समय आ गया है। मुझे इसके बारे में सूचना दी गई है। ऐसे में मैं समझता हूँ कि यह सही समय है मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है।’

इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली ने 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 3094 और 204 विकेट हैं, जबकि वनडे में 2355 बनाकर 111 विकेट चटकाए हैं। मोइन अली ने टी20 में 1229 रन बनाए हैं और कुल 51 विकेट हासिल किए हैं।

More Topics

उसके गुरु, मेरे गुरु से, ज़्यादा पॉपुलर कैसे ?

मेरे इंदौर इंजीनियरिंग कॉलेज का एक दोस्त मुझसे मिलने...

गूगल के बदलाव : एंड्रॉयड और क्रोम यूजर्स पर असर

हाल ही में, गूगल ने अपने एंड्रॉयड और क्रोम...

Ind vs Ban : दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. 

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना जैजैपुर, जिला सक्ती ने आंगनबाड़ी...

Women’s T20 World Cup : भारत ने 1 मैच में बदला सेमीफाइनल का समीकरण

महिला टी20 विश्व कप में पहला मैच हारने के...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े