Total Users- 1,045,545

spot_img

Total Users- 1,045,545

Saturday, July 12, 2025
spot_img

तीन भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल के दरवाजे होंगे बंद

आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। इसके लिए सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की माथापच्ची करनी पड़ेगी। बड़ी नीलामी से पहले टीमों के पास अपने स्क्वॉड से कुछ प्लेयर्स को रिटेन करने का ऑप्शन होगा।

फ्रेंचाइजी चाहेंगी कि उन खिलाड़ियों को अपने साथ रखें जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिनका रिटेन होना काफी मुश्किल है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले IPL में खास नहीं था।

2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को अपने साथ जोड़ा। उस सीजन में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। रहाणे ने 326 रन बनाए, दो अर्धशतक लगाते हुए। 2024 आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। 13 मैच खेलकर 242 रन बनाए। सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन कर पाने के कारण सीएसके अजिंक्य रहाणे को रिलीज कर सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद के मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में खास नहीं रहा है। पिछले आईपीएल में उन्होंने 270 रन बनाए थे। आईपीएल 2024 में टीम ने उन्हें डॉप कर दिया था और चार मैचों में मौका दिया, जिसमें उन्होंने 64 रन बनाए थे। सनराइजर्स के बाद अभिषेक शर्मा और क्लासेन से दमदार बल्लेबाज हैं। इस वजह से मयंक अग्रवाल को रिलीज किया जा सकता है।

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े