क्रिकेट फैंस अपने चहेते स्टार के लिए सारी हदें पार करने के लिए तैयार रहते हैं. कई बार हमने मैच के दौरान फिल्डिंग या बैटिंग के दौरान स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे फैन को खिलाड़ियों के पैर छूते या उनको गले लगाते देखा है. साल 1975 में ऐसा कुछ हुआ था जिसकी तब कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ब्रजेश पटेल को फिफ्टी पूरा करने के बाद एक महिला फैन ने मैदान पर जाकर किस किया था.
भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ी और फैन से जुड़े एक से बढ़कर एक किस्से सुनने को मिल जाते हैं. कई बार महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिलने के लिए फैंस किसी ना किसी तरह मैदान पर पहुंचने की कोशिश करते हैं. कई बार तो फैंस को इन दिग्गजों के पैर छूते भी देखा जा चुका है. सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर ये मैदान में घुस जाते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा साल 1975 में हुआ था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट में महिला फैन ने भारतीय बल्लेबाज को जाकर किस कर लिया था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में साल 1975 में सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा था. ब्रजेश पटेल ने अपनी फिफ्टी पूरी की और तभी एक महिला फैन जो साड़ी में थी वो भागती हुई मैदान के अंदर पहुंची और पुलिस वालों से बचते बचाते ब्रजेश पटेल के पास जाकर उनको किस कर लिया.