तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्जरी के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अब शमी की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फास्ट बॉलर लंबे समय बाद मैदान में वापसी करने को तैयार है। मोहम्मद शमी को आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेले थे। इसके बाद उनके टखने की सर्जरी हुई थी।
मोहम्मद शमी सितंबर में वापसी कर सकते हैं। बांग्लादेश की टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में शमी की टीम में वापसी हो सकती है।
वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने तहलका मचा दिया था। इस टूर्नामेंट में दर्द के बीच शमी ने गेंदबाजी की थी। उन्होंने 24 विकेट झटके थे। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके चलते आईपीएल भी खेल नहीं पाए थे।