Total Users- 1,138,590

spot_img

Total Users- 1,138,590

Sunday, December 14, 2025
spot_img

बॉर्डर-गावस्कर के लिए टीम इंडिया घोषित: ये 18 खतरनाक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, रोहित होगा कप्तान

भारत का टीम: टीम इंडिया की अगुवाई में रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, टीम इंडिया के कप्तान, 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीतना चाहते हैं।

इसके लिए साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण होगा। यदि ऐसा होता है तो ही टीम इंडिया 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी।

मीडिया ने कहा कि सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। सिलेक्शन कमेटी द्वारा चुने गए 18 खिलाड़ियों को देखकर उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान

पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने पहले विराट कोहली और दूसरी बार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया था. बॉर्डर- गावस्कर 2024 के सीरीज को अपने नाम करने के लिए इस बार टीम इंडिया कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्रदान करेगी. रोहित शर्मा की बात करें तो यह पहला मौका होगा जब रोहित ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

अर्शदीप, सरफ़राज़, अय्यर समेत कई खिलाड़ियों का होगा पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा

सिलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अर्शदीप सिंह, सरफ़राज़ खान, मयंक यादव, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है. इन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए यह पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा. अगर इस दौरे पर यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में सफल रहते है तो वर्ल्ड क्रिकेट में इन खिलाड़ियों की इज़्ज़त में भारी मात्रा में इजाफा आ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और नवदीप सैनी

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े