क्रिकेट में एक बॉल (नोबॉल या वाइड बॉल के बगैर) पर अधिकतम कितने रन बन सकते हैं, इस सवाल पर ज्यादातर क्रिकेट फैंस का जवाब 6 रन होगा. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वाइड/नोबॉल के बिना ही टेस्ट क्रिकेट में कुछ मौकों पर एक बॉल पर 8 रन भी बन चुके हैं. किसी मैदान विशेष के एक तरफ का साइज बड़े होने, मैदान के एक ओर कम फील्डरों के तैनात होने संबंधी संयोग और ओवरथ्रो की बदौलत ऐसा संभव हुआ है. भारत के एक बैटर के नाम पर भी एक बॉल पर 8 रन बनाने की उपलब्धि दर्ज है.
इसके अलावा एक मौके पर बैटर के तीन रन बटोरने के दौरान विपक्षी प्लेयर की ओर से फेंकी गई बॉल के मैदान पर विकेटकीपर/फील्डर के इस्तेमाल के लिए रखे हेलमेट से टकराने पर 5 रन अवार्ड किए गए थे और कुल 8 रन बने थे.
बैटर ने दौड़े 4 रन, इतने ही रन ओवरथ्रो से मिले
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले इंग्लैंड के पेट्सी हेंड्रेन एक बॉल पर 8 रन स्कोर किए थे. Espncricinfo और विज्डन के अनुसार, वर्ष 1928-29 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में ऐसा हुआ था. इस टेस्ट की पहली पारी में हेंड्रेन ने ऑस्ट्रेलियाई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर्सी हॉर्निब्रूक की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया था. गेंद बाउंड्री के पार तो नहीं गई थी लेकिन इसे फील्ड कर फेंकने के पहले ही बैटर ने चार रन दौड़कर बना लिए थे. दुर्भाग्यवश फील्डर द्वारा फेंका गया थ्रो, कोई भी खिलाड़ी रोक नहीं सका था और गेंद चौके के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई थी. बैटर के खाते में ओवरथ्रो के 4 रन (4+4 कुल 8 रन) भी जुड़ गए थे. इस टेस्ट में इंग्लैंड ने जैक हॉब्स के 142, मॉरिस लेलैंड के 137 और हेंड्रेन के 95 रनों की मदद से पहली पारी में 519 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन टिम हॉल के 8 विकेट के मदद से ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रहा था.