Total Users- 1,045,153

spot_img

Total Users- 1,045,153

Saturday, July 12, 2025
spot_img

Paris Olympics 2024 : इतिहास रचने से चूकी मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल फाइनल में मिला चौथा स्थान

पेरिस ओलंपिक 2024 के आठवें दिन की शुरुआत में भारत को निराशा हाथ लगी है। दरअसल, निशानेबाजी में देश को तीन मेडल मिल चुके हैं जिसमें से दो मनु भाकर ने दिलाए हैं। लेकिन कुछ दावेदार मेडल की रेस से बाहर हो गए जिसमें सबसे बड़ा नाम दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का है। 

मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे। एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे। तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ था। मनु आठ सीरीज के बाद 28 के स्कोर के चौथे स्थान पर रहीं। यानी 40 में से मनु के 28 शॉट्स ग्रीन हुए। बाकी निशाने पर नहीं लगे। 

साथ ही मनु इस आठवीं सीरीज में उनके और चौथे स्थान पर मौजूद हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच लड़ाई थी। इस सीरीज में मनु तीन शॉट चूक गईं, जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे और मनु से आगे हो गईं। इस तरह मनु पदक से चूक गईं। वेरोनिका ने कांस्य पदक जीता। 

spot_img

More Topics

मोहन भागवत ने क्यों और किसको कहा- 75 साल का मतलब रिटायर हो जाना चाहिए !

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की एक टिप्पणी की...

लखपति दीदी को किया गया सम्मानित

रमोतिन ने स्वयं ट्रैक्टर चलाना सीखा और बनी सक्षम...

इसे भी पढ़े