भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चोउ टिन चेन को हरा दिया। ये मैच तीन गेम तक चला, जिसका पहला गेम चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने जीता जबकि आखिर के दोनों गेम लक्ष्य ने जीते। वहीं अब महज एक जीत दूर लक्ष्य अपना मेडल पक्का कर लेंगे। लक्ष्य ने विपक्षी खिलाड़ी को 19-21, 21-15 और 21-12 से पराजित किया है।
चीनी ताइपे के चोउ टिन चेन के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद लक्ष्य ने दूसरे सेट से शानदार वापसी की। पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को 21-15 से हराकर मुकाबले में रोमांच पैदा किया। इसके बाद तीसरे गेम में भी लक्ष्य ने चोउ टेन चेन को 21-12 के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रचा। लक्ष्य ओलंपिक्स के इतिहास में बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले लक्ष्य ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं उन्होंने अपने पहले मुकाबले में ग्वाटेमाला के केविल कोर्डन को हराया था। लेकिन उनका वो मैच डिलीट कर दिया गया। जिसके बाद लक्ष्य ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-12 और 21-18 से हराया था।