Total Users- 1,028,967

spot_img

Total Users- 1,028,967

Wednesday, June 25, 2025
spot_img

Paris 2024 Olympics: पाकिस्तान की लाइव टीवी पर ‘बेइज्जती’, “24 करोड़ लोग, सिर्फ 7 एथलीट..।”

Pakistan, Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक कॉमेंटेटर ने पाकिस्तान के बारे में गंभीर टिप्पणी की।

Pakistani Athletes at the Paris Olympics in 2024: 2024 में पेरिस ओलंपिक खेल शुरू होंगे। 26 जुलाई, शुक्रवार को पेरिस की मेज़बानी में ओलंपिक शुरू हुआ। हिस्से लेने वाले देशों ने नावों से परेड की, जब सेरेमनी का उद्घाटन पेरिस की सीन नदी पर हुआ। पाकिस्तानी दल भी परेड में शामिल हुआ, लेकिन पड़ोसी देश को एक टीवी कॉमेंटेटर ने ऐसी बात सुनाई, जो उसके लिए गंभीर थी।

वास्तव में, पाकिस्तान की परेड सीन नदी से गुजरते समय एक कॉमेंटेटर ने लाइव टीवी पर कहा कि पाकिस्तान में 24 करोड़ लोग रहते हैं, लेकिन ओलंपिक खेलों में सिर्फ 7 एथलीट पहुंचे हैं।

1992 में पाकिस्तान ने जीता था ओलंपिक का आखिरी मेडल

ओलंपिक में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. पाकिस्तान ओलंपिक में 1948 से हिस्सा ले रहा है. देश को पहला मेडल 1956 में मिला था. वहीं पाकिस्तान ने ओलंपिक में आखिरी मेडल 1992 में जीता था. 1992 में बार्सीलोना में खेले गए ओलंपिक में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि पेरिस में हो रहे ओलंपिक में पाकिस्तान के मेडल का सूखा खत्म होता है या नहीं. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ओलंपिक के इतिहास में अब तक सिर्फ 10 मेडल जीते हैं. 10 में से 8 मेडल हॉकी टीम ने अपने नाम किए हैं. पाकिस्तान के 10 मेडल में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं. 

spot_img

More Topics

स्टालिन केंद्र सरकार पर भड़के कहा,संस्कृत थोपने की साजिश, हिंदी सिर्फ मुखौटा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को...

हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार भगवद् गीता किसे देनी चाहिए?

हम लोग बर्थडे, शादी या किसी पार्टी में हमेशा...

राज्यपाल श्री डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में...

इसे भी पढ़े