पेरिस ओलंपिक में भारत अब तक पांच मेडल जीत चुका है। इसमें चार ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। भारत पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में 64वें नंबर पर है। वहीं, इस ओलंपिक में एकमात्र गोल्ड मेडल जितने वाला पाकिस्तान भारत से आगे निकल गया है।
दरअसल, पाकिस्तान ने इस पूरे इवेंट में एक ही गोल्ड मेडल जीता है। इसके दम पर पाकिस्तान पदक तालिका में भारत से आगे है और 53वें नंबर पर बना हुआ है।
अरशद नदीम पाकिस्तान का एकमात्र मेडल था। अरशद नदीम ने गुरुवार को 11.55 बजे जैवलिन थ्रो मुकाबले में 92.87 मीटर दूर भाला फेंका और पहले स्थान पर रहे। भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, हालांकि, 89.4 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल जीता।
इस मुकाबले के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ और पाकिस्तान 53वें नंबर पर आ गया। जबकि, भारत 64वें स्थान पर है।