राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल की शुरुआत ट्रॉफी से साथ की थी। उन्होंने साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीता उसके बाद से उन्हें अपनी दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है। हालांकि इस बीच उनकी टीम कई बार आईपीएल ट्रॉफी से करीब पहुंची, लेकिन सफल नहीं हो सकी। पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं उन्होंने कुछ बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है।
इन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने जिन 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उसमें संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा का नाम शामिल है। राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा रुपए में संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल को रिटेन किया है। उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को 18-18 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने रियान पराग और ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ में रिटेन किया है। राजस्थान ने शुमरोन हेटमायर को भी रिटेन किया है। हेटमायर को उन्होंने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। राजस्थान रॉयल्स ने अनुभवी खिलाड़ी संदीप शर्मा को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया है। संदीप शर्मा पिछले पांच सालों से टीम इंडिया से बाहर है। ऐसे में उन्हें अनकैप्ड प्लेयर की लिस्ट में रखा गया है।
पिछले सीजन कैसा रहा था प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उनकी टीम ने अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर फिनिश किया था और वह प्लेऑफ में पहुंचे थे। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत काफी शानदार करने के बाद भी उनकी टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी। उन्होंने आईपीएल के ऑक्शन से पहले जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। उन्होंने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके कारण वह ऑक्शन के दौरान इन प्लेयर्स पर RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट:
रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल , नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुणाल राठौड़, अवेश खान, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट , डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज
यह भी पढ़ें
IPL 2025: LSG ने 5 खिलाड़ियों पर खेला दांव, केएल राहुल की टीम से हुई छुट्टी
IPL Retention: RCB ने सिर्फ तीन प्लेयर्स को किया रिटेन, कोहली को मिले 21 करोड़ रुपए
Latest Cricket News