Total Users- 1,042,221

spot_img

Total Users- 1,042,221

Wednesday, July 9, 2025
spot_img

गंभीर का खुलासा : कोहली का ‘ओम नमः शिवाय’ जाप और पाकिस्तान की हार

गंभीर ने विराट की प्रशंसा करते हुए एक महत्वपूर्ण बयान दिया

वीडियो में गौतम ने विराट से पूछा, “मैंने आपको डेब्यू करते हुए देखा, बहुत जरूरी पारी खेलते हुए देखा।” आपको साउथ अफ्रीका में कठिन विकटों पर खेलते हुए देखा, फिर आपकी best वनडे इनिंग्स को देखा। पाकिस्तान के खिलाफ आपने 183 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। तो आपने भी एक बहुत लंबी दूरी तय की है।

एशिया कप 2012 में बांग्लादेश के ढका में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने ये पारी की थी। भारत को एशिया कप के लीग मैच में पाकिस्तान ने 330 रनों का लक्ष्य दिया था। 48वें ओवर में भारत ने लक्ष्य हासिल किया। इस जीत में विराट कोहली ने 148 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 1 छक्के के साथ 183 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। गौतम ने कहा कि विराट ने आने वाली पीढ़ी के लिए एक विरासत छोड़ दी है, जो उन्होंने क्रिकेट खेलकर हासिल की है।

विराट का ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन गंभीर को याद आया
साथ ही, गौतम गंभीर ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को विराट की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीज बताया है। उन्होंने कहा, “मुझे याद है ऑस्ट्रेलिया में आपकी बंपर टेस्ट सीरीज रही थी।” उस सीरीज में आपने काफी रन बनाए थे। आपने बताया कि आप लगातार ‘ओम नमः शिवाय’ कहते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे। आप प्रत्येक गेंद पर इसका जाप कर रहे थे।

इस सीरीज में विराट ने उन्हीं के घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए थे। एडिलेड में विराट ने अपने पहले टेस्ट में 115 (184) रन की पारी खेली। विराट ने मेलबर्न के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 169 (172) रनों की पारी खेली और इसी मैच की दूसरी पारी में 54 रनों का योगदान दिया। विराट ने सिडनी में चौथे टेस्ट में 147 (230) रनों की पारी खेली और अपनी दूसरी पारी में 46 रनों का योगदान दिया।

spot_img

More Topics

 स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन हेतु शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

रायपुर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को प्रदेशभर में गरिमापूर्ण...

किसानों को मिलेगी आदान सहायता,15,351 रुपये तक प्रति एकड़

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को राहत देने...

किन लोगों को दूध पीना नुकसानदायक हो सकता है ?

दूध एक पौष्टिक पेय है, लेकिन कुछ स्वास्थ्य स्थितियों...

इसे भी पढ़े