प्रभात जयसूर्या की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया। पहला टेस्ट 63 रन से जीतने के बाद मेजबान टीम ने दूसरा मुकाबला पारी और 154 रन से जीता। श्रीलंका ने पहली पारी में 5 विकेट पर 602 रन बनाकर पारी घोषित की और न्यूजीलैंड को 88 रन पर ढेर कर फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। मैच के चौथे दिन, पूरी टीम दूसरी पारी में 360 रन पर ऑलआउट हो गई। डेब्यू मैच में निशान पेरिस ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया।
श्रीलंका की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया। कीवी टीम ने पहली पारी में गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में संघर्ष करने के बावजूद टीम ने पारी नहीं जीत पाई। श्रीलंका की पहली पारी में दिनेश चांदीमल, कामिंडू मेंडिस और कुसल मेंडिस ने शतक जमाया, जबकि प्रभात जयसूर्या ने छह विकेट निकाले। निशान पेरिस ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर अपना डेब्यू यादगार बनाया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर रहे निशान पेरिस ने गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में 170 रन देकर छह विकेट हासिल किए। पहली पारी में भी उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। इस मुकाबले में अनुभवी स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने फिर से अपनी फिरकी दिखाई। पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में तीन कीवी खिलाड़ियों को भी आउट किया।