चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर असमंजस बरकरार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाइब्रिड मॉडल को लेकर अब तक किसी स्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं। इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है। कराची आर्ट काउंसिल में उर्दू सम्मेलन में अफरीदी ने कहा कि जब तक BCCI अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए सहमत नहीं हो जाता, तब तक PCB को भारत में किसी भी क्रिकेट आयोजन के लिए पाकिस्तान टीम भेजने का विचार करना चाहिए।
अफरीदी ने यह भी कहा कि अब आईसीसी को यह तय करना है कि वह क्या पैसा कमाना चाहता है या फिर हर देश को क्रिकेट खेलने का मौका देना चाहता है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा, “राजनीति को खेलों से जोड़कर BCCI ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को संकट में डाल दिया है। मैं PCB के हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ रुख का समर्थन करता हूं, खासकर जब पाकिस्तान (सुरक्षा चिंताओं के बावजूद) 26/11 के बाद 5 बार भारत का दौरा कर चुका है, जिसमें द्विपक्षीय सफेद गेंद की सीरीज भी शामिल है।”
आईसीसी की संभावित सहमति:
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सहमति बना ली है, जिसमें भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। 2027 तक आईसीसी प्रतियोगिताएं इसी व्यवस्था के तहत खेली जाएंगी। हालांकि, इस पर ना तो दोनों बोर्डों की ओर से कोई बयान आया है और ना ही आईसीसी ने इस पर टिप्पणी की है।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले वर्ष फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है। भारत ने पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से किसी भी टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर करना चाहता है।