श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बाद एक बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। 25 साल के प्रवीण पर इंटरनेशनल क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग 2021 में तीन अलग-अलग संहिताओं के उल्लंघन का आरोप है।
ICC के मुताबिक, बाएं हाथ के लेग स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा 15 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने दो घटनाओं की रिपोर्ट नहीं की। एक में इंटरनेशनल मैचों को फिक्स करने का केस था, जबकि दूसरा लंका प्रीमियर लीग से जुड़ा था। प्रवीण पर जांच में बाधा डालने का आरोप है। उन्होंने कई मैसेज डिलीट कर दिए थे।
प्रवीण जयविक्रमा का क्रिकेट करियर
श्रीलंका के गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा ने 2021 में डेब्यू किया था। वह इंटरनेशनल में तीनों फॉर्मेंट में खेल चुके हैं। उनके नाम तीनों फॉर्मेंट में पांच-पांच मैच दर्ज हैं। जयविक्रमा ने टेस्ट में 25, एकदिवसीय में 5 और टी20 में 2 विकेट चटकाएं हैं।