मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के छोटे से गांव रतनपुर के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पेरिस ओलिंपिक की शूटिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे। इधर गांव में उनकी जीत और गोल्ड मेडल लाने की कामना के साथ शिव मंदिर में प्रार्थना हो रही है। पिछले ओलिंपिक में वे कुछ अंकों से मेडल से चूक गए थे। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का गांव रतनपुर। यहां की आबादी एक हजार है। लोग खेती या मजदूरी करते हैं। इन्हीं लोगों के बीच से 23 वर्षीय ऐश्वर्य प्रताप तोमर (प्रिंस) चर्चित हैं। लोगों में बेचैनी है और उत्साह भी है, क्योंकि पेरिस में शुरू हुए ओलिंपिक में शूटिंग स्पर्धा में ऐश्वर्य का मुकाबला होगा।
Total Users- 572,209