Total Users- 1,048,682

spot_img

Total Users- 1,048,682

Tuesday, July 15, 2025
spot_img

124 मीटर का सिक्स ! कौन है ये बल्लेबाज़ जिसने किया आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी

त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के ओपनर शककेरे पेरिस ने 124 मीटर लंबा छक्का जड़कर क्रिकेट जगत को आश्चर्यचकित कर दिया है। इस युवा बल्लेबाज ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में ऐसा किया। यह मुकाम उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल किया। यह सीपीएल के सबसे लंबे छक्कों में से एक है। 21 साल की उम्र में शककेरे ने आईपीएल का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। एलबी मोर्कल और प्रवीण कुमार ने आईपीएल में सबसे लंबा छक्का जड़ा है। दोनों ने आईपीएल में 124 मीटर का समान छक्का जड़ा, जो इस लीग का सबसे लंबा छक्का है।

त्रिनिबागो नाइटराइडर्स की पारी का तीसरा ओवर गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती ने हासिल किया। मोती ने अपनी तीसरी ओवर गेंद को आउट साइड से टॉस किया। शककेरे पेरिस ने फिर सिर नहीं हिलाकर फ्रंट पैर निकालकर गेंद को सीमा रेखा से बाहर वाइड लॉन्ग ऑन की ओर भेजा। स्टेडियम की छत पर गेंद गिरी। पेरिस के छक्के को देखते हुए गेंदबाज मोती सहित स्टेडियम में बैठे दर्शकों के चेहरे भी खुले रहे। गेंद की दूरी 124 मीटर निकली। इस मैच में शककेरे पेरिस ने 40 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। उनकी टीम ने 4 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

इससे पहले, साउथ अफ्रीका के एल्बी मोर्कल ने आईपीएल 2024 के पहले संस्करण में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 124 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। उसी साल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रवीण कुमार ने आरसीबी की ओर से 124 मीटर लंबा सिक्स जड़ककर मोर्कल की बराबरी की थी। शककेरे पेरिस ने भी मोर्कल और प्रवीण कुमार के क्लबों को अपनाया है।

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े