भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का नतीजा आ चुका है। बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बाजी मारी और पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। दूसरी तरफ भारतीय टीम को 12 साल में घर में टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी। अब मेजबान टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है जिसको टालने के लिए उसे किसी भी हाल में तीसरा टेस्ट जीतना या ड्रॉ कराना होगा।
तीसरे टेस्ट का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से आगाज होगा जिसकी पिच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी MCA से टर्निंग पिच की डिमांड की है। इस पर अब टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का बड़ा बयान आया है। नायर ने इस बात से इनकार किया कि स्पिन की अनुकूल पिचें बनाई जा रही हैं। अभिषेक नायर ने कहा कि वे टेस्ट मैचों में अपनी जरूरत के हिसाब से पिच तैयार नहीं करवाते। नायर ने कहा कि काश पिचों को अपने हिसाब से तैयार करा पाते लेकिन वह ऐसा नहीं करते। क्यूरेटर ऐसा करते हैं। जैसी भी पिच दी जाएंगी, टीम खेलती है।
रोहित-विराट करेंगे कमबैक?
न्यूजीलैंड के पहले दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का खामोश रहा। रोहित 4 पारियों में सिर्फ 62 रन जबकि विराट इतनी ही पारियों में सिर्फ 88 रन बना सके। दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से सिर्फ 1-1 अर्धशतक निकला। इस खराब प्रदर्शन के बावजूद अभिषेक नायर रोहित और विराट के सपोर्ट में खड़े नजर आए। उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा खिलाड़ी मुश्किल दौर से गुजरता है तो कई बार यह उन्हें समय देने और यह भरोसा करने के बारे में होता है कि वे वापसी करेंगे। वे कड़ी मेहनत करेंगे। हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। चाहे आप विराट कोहली हों या रोहित शर्मा या फिर शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी। प्रयास तो हैं ही।
टीम के सामेन मुश्किल चुनौती
टीम इंडिया के सामने अब सीरीज में सम्मान बचाने की चुनौती है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी जहां बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज का 22 नवंबर से पर्थ में आगाज होगा। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी।
(Inputs- PTI)
यह भी पढ़ें:
साउथ अफ्रीका ने रच दिया कीर्तिमान, पहली बार टेस्ट की एक पारी में जड़ दिए इतने छक्के
IND vs PAK: दिवाली के दिन भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, सुबह सोते मत रह जाना, ये रहा शेड्यूल
Latest Cricket News