इंग्लैंड की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर वह अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला एंटिगुआ के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उनकी तरफ से कप्तान शाई होप के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली, जिसके दम पर विंडीज टीम 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 328 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई। शाई होप ने अपने इस शतक के दम पर 2 बड़े कारनामे कर दिए जिसमें उन्होंने एक मामले में दिग्गज खिलाड़ी डेसमंड हेंस की बराबरी की तो एक मामले में कोहली और बाबर दोनों से आगे निकल गए हैं।
साल 2020 से अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने होप
शाई होप के ये वनडे करियर का 17वां शतक था। वहीं साल 2020 से शुरू हुए इस नए दशक में अब तक देखा जाए तो उसमें होप सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उनके बल्ले से अब तक 9 शतक देखने को मिल चुके हैं। वहीं होप ने इस मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ने का काम किया है जिनके नाम पर 8 शतकीय पारियां इस दौरान दर्ज हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी शुमार है जिन्होंने इस अवधि में कुल 7 शतकीय पारियां खेली हैं। होप ने इस मुकाबले में 127 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 4 छक्के लगाए जिसमें उनके बल्ले से 117 रनों की पारी देखने को मिली।
शतकों के मामले में की डेसमंड हेंस की बराबरी
वेस्टइंडीज के लिए अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शाई होप संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज डेसमंड हेंस की बराबरी की है, जिनके नाम भी वनडे क्रिकेट में कुल 17 शतकीय पारियां दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है, जिन्होंने 25 शतकीय पारियां खेली हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर 19 शतकों के साथ ब्रायन लारा हैं।
ये भी पढ़ें
रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, WTC में ये कारनामा करने वाले बन गए दूसरे भारतीय खिलाड़ी
मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के लिए आसान नहीं जीत की राह, चौथी पारी में अब तक सिर्फ एक बार हुआ ये टारगेट हासिल
Latest Cricket News