fbpx

Total Views- 524,001

Total Users- 524,001

Saturday, November 9, 2024

यशस्वी जायसवाल के बल्ले से टूटा 45 साल


Image Source : AP
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा, जिसके तीसरे दिन के खेल में कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए चौथी पारी में 359 रनों का टारगेट मिला है। भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीसरे दिन के खेल में बल्ले से बड़ा कमाल करने में कामयाब हुए जिसमें उन्होंने 77 रनों की अपनी पारी में भारत के लिए घर पर एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसमें यशस्वी ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया।

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा गुंडप्पा विश्वनाथ का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए घर पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जहां अब यशस्वी जायसवाल के नाम पर है तो वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम पर था जिन्होंने साल 1979 में घर पर 13 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 61.58 के औसत से कुल 1048 रन बनाए थे, तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने उन्हें पीछे छोड़ने के साथ साल 2024 में अब तक घर पर खेले गए टेस्ट मैचों में 66 के बेहतरीन औसत के साथ 1056 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। अभी जायसवाल के इन आंकड़ों में इजाफा होना तय है क्योंकि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी इस टेस्ट सीरीज का एक और मुकाबला खेलना बाकी है।

भारत के लिए घर पर सबसे ज्यादा एक साल में टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल – 1056 रन (साल 2024)

गुंडप्पा विश्वनाथ – 1047 रन (साल 1979)

विराट कोहली – 964 रन (साल 2016)

विराट कोहली – 898 रन (साल 2017)

दिलीप वेंगसरकर – 875 रन (साल 1987)

सुनील गावस्कर – 865 रन (साल 1979)

ये भी पढ़ें

इमर्जिंग एशिया कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब फाइनल में इन 2 टीमों में से एक भी नहीं पहुंची

विराट कोहली का विकेट लेकर खुद मिचेल सैंटनर भी थे हैरान, कहा – मुझे लगा वह इस गेंद पर सिक्स लगाएंगे

Latest Cricket News



More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े