fbpx

Total Views- 523,267

Total Users- 523,267

Friday, November 8, 2024

मुंबई के मैदान पर टीम इंडिया का दबदबा


Image Source : AP
Virat Kohli And Ravindra Jadeja

भारत और न्यूजीलैंड के तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर को मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज हार चुकी है। भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट और दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार झेलनी पड़ी है। अब क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतना होगा। शुरुआती दोनों मैचों में मिली हार टीम इंडिया के लिए आंखों खोलने वाली रही होंगी। अब उम्मीद है कि भारतीय प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

मुंबई के मैदान पर भारत ने जीते हैं 12 टेस्ट मैच

मुंबई के मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 12 में जीत हासिल की है और 7 सिर्फ हारे हैं। इसके अलावा 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। आंकड़ों के हिसाब से मुंबई के मैदान पर टीम इंडिया टेस्ट मैचों में हमेशा ही विरोधी टीम पर भारी पड़ी है।

मुंबई के मैदान पर 36 पहले हारा था न्यूजीलैंड से टेस्ट

मुंबई के मैदान पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 2 जीते हैं और सिर्फ एक हारा है। मुंबई के मैदान पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच 1988 से नहीं हारी है। 36 साल पहले मुंबई के मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 136 रनों से जीत हासिल की थी। तब कीवी टीम के लिए जॉन ब्रेसवेल सबसे बड़े मैच विनर उभरे थे। उन्होंने कुल 8 विकेट हासिल किए थे और 84 रन बनाए थे। उनकी वजह से ही टीम जीतने में सफल रही थी। 

12 बाद घरेलू मैदान पर हारी सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट मैच में तो टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी और उसे ये मुकाबला 8 विकेट से हारना पड़ा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी वही कहानी दोहराई गई और टीम इंडिया ये मैच 113 रनों से हार गई। भारत ने 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में टेस्ट सीरीज हारी थी। 

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, आकाश दीप, 

Latest Cricket News



More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े