World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इसमें पहुंचने के लिए पांच टीमें जोर आजमाइश कर रही हैं। अभी तक WTC को दो फाइनल हो चुके हैं और टीम इंडिया ने दोनों बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली है, जिससे उसे पीसीटी में नुकसान हुआ। फिर टीम इंडिया के लिए फाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं। भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें WTC फाइनल में पहुंच सकती हैं।
1. भारतीय टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम पहले पायदान पर बनी हुई है और उसका पीसीटी 62.82 प्रतिशत है। भारतीय टीम को अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज में हारने से टीम इंडिया के सामने संकट खड़ा हो गया है। अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए 6 टेस्ट मैचों में से चार मुकाबले जीतने होंगे। खास बात ये है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज उसी की धरती पर खेलनी है। जहां उसके लिए सीरीज में तीन टेस्ट जीत पाना आसान नहीं होगा। भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावना अब ऑस्ट्रेलिया टूर पर ही टिकी हुई है। भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा 74.56 अंकों तक पहुंच सकती है।
भारतीय के बचे हुए टेस्ट- न्यूजीलैंड (एक), ऑस्ट्रेलिया (पांच)
2. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है। इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है और पीसीटी 62.50 है, जो पहले नंबर पर काबिज टीम इंडिया से थोड़ा कम है। ऑस्ट्रेलिया के 7 टेस्ट मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का ख्वाब पालना है, तो उसे बाकी बचे 7 टेस्ट में से 4 जीतने होंगे। तभी उसका काम बन पाएगा। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ दोनों मुकाबले जीत जाती है, तो उसे भारत के खिलाफ सिर्फ दो ही टेस्ट मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया ज्यादा से ज्यादा 76.32 पीसीटी तक पहुंच सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए टेस्ट- भारत (पांच टेस्ट), श्रीलंका (दो टेस्ट)
3. श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद है और उसका पीटीसी 55.56 है। श्रीलंका को अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं। उसके लिए फाइनल की डगर थोड़ी कठिन है, क्योंकि लंकाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज उसी की धरती पर खेलनी है, जहां फास्ट बॉलर्स कहर बरपाते हैं। ऐसे में वहां जीतने के लिए लंकाई टीम को कमाल करना होगा। इसके अलावा अपने घर पर भी ऑस्ट्रेलिया को मात देने होगी। श्रीलंका के लिए पिछले कुछ समय से पथुम निसंका, कामेंदु मेंडिस और प्रभात जयसूर्या अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीलंका ज्यादा से ज्यादा 69.23 पीसीटी तक पहुंच सकती है।
श्रीलंका के बचे हुए टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट), ऑस्ट्रेलिया (दो टेस्ट)
4. न्यूजीलैंड की टीम
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद हैं। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है। कीवी टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है और उसका पीसीटी 50.00 है। न्यूजीलैंड को अभी चार टेस्ट मैच बचे हुए हैं, जो उसे भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए उसे ये चारों मुकाबले जीतने होंगे। साथ ही दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा। न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा से ज्यादा 64.29 पीसीटी तक पहुंच सकती है।
न्यूजीलैंड के बचे हुए टेस्ट: भारत (एक टेस्ट), इंग्लैंड (तीन टेस्ट)
5. साउथ अफ्रीका की टीम
साउथ अफ्रीका की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है और उसका पीसीटी 47.62 है। अफ्रीकी टीम को पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं। टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला जीत चुकी है और सीरीज में एक मैच बचा हुआ है। फिर साउथ अफ्रीका को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर अपने घर पर टीम चारों मुकाबले जीत जाती है, तो उसे लिए फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे। घर पर अफ्रीकी टीम हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करती आई है। साउथ अफ्रीका ज्यादा से ज्यादा 69.44 पीसीटी तक पहुंच सकती है।
साउथ अफ्रीका: बांग्लादेश (एक टेस्ट), श्रीलंका (दो टेस्ट), पाकिस्तान (दो टेस्ट)
यह भी पढ़ें:
टेस्ट में वापसी के लिए तैयार है मैच विनर खिलाड़ी, तीन साल पहले खेला था पिछला मैच
श्रीलंका की धरती पर पहली बार होगा ये बड़ा टूर्नामेंट, दुनियाभर के प्लेयर्स के खेलने की उम्मीद
Latest Cricket News