इंडियन प्रीमयर लीग के खुमार में डूबे क्रिकेट फैंस को ये बात जाननी जरूरी है कि एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे उसकी टीम हर हफ्ते साढ़े 4 करोड़ रुपये देने वाली है. ये उसकी टीम के इतिहास में सबसे बड़ी डील है, जानिए कौन है वो?
एक ओर जहां भारत के फैंस आईपीएल 2025 में डूबे हुए हैं वहीं दूसरी ओर फुटबॉल जगत में कुछ ऐसा हुआ है तो सच में हैरतअंगेज है. बात हो रही है मो सलाह की जिन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब लिवरपूल ने दोबारा साइन किया है और इस खिलाड़ी की सैलरी चौंकाने वाली है. मो सलाह साल 2017 से लिवरपूल के साथ हैं और इस खिलाड़ी की पिछली सैलरी साढ़े तीन लाख पाउंड थी लेकिन अब ताजा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उनकी सैलरी और ज्यादा बढ़ गई है. मो सलाह को हर हफ्ते अब 4 लाख पाउंड यानि लगभग 4.5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.
मो सलाह पर और पैसा बरसेगा
मो सलाह मिस्त्र के फुटबॉलर हैं जो कि पिछले लंबे समय से इंग्लिश प्रीमियर लीग में ही खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने इटली के क्लब रोमा को छोड़कर साल 2017 में लिवरपूल के साथ करार किया था और तब से वो 182 गोल दाग चुके हैं. मो सलाह की सैलरी कितनी होगी ये खबर एक बड़े पत्रकार इस्माइल महमूद ने बताई है. उनका दावा है कि इस खिलाड़ी की हर हफ्ते की सैलरी में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मतलब सलाह अब हर हफ्ते 4 लाख पाउंड कमाने वाले हैं.
कौन हैं मोहम्मद सलाह
मोहम्मद सलाह मिस्तर के पेशेवर फुटबॉलर हैं, जो लिवरपूल के लिए राइट विंगर या फॉरवर्ड के तौर पर खेलते हैं. ये खिलाड़ी मिस्र के कप्तान भी हैं. सलाह को अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, अफ्रीका के सभी समय के महानतम फुटबॉलरों में से एक, और फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन विंगर्स में गिना जाता है. सलाह अपनी फिनिशिंग, ड्रिब्लिंग, स्पीड और प्लेमेकिंग काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. बड़ी बात ये है कि सलाह एक बहुत ही मिडिल क्लास फैमिली से अर्श तक पहुंचे हैं. उनके पिता एक सरकारी नौकरी करते थे और मां हाउस वाइफ हैं. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर वो लिवरपूल फुटबॉल क्लब के इतिहास में सबसे ज्यादा सैलरी हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.