fbpx

Total Views- 523,269

Total Users- 523,269

Friday, November 8, 2024

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई। इस सीरीज में मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई ने अचानक से बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई के इस फैसले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। टीम इंडिया को दो स्टार खिलाड़ियों को उन्होंने अचानक से ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला ले लिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल और ध्रुव जुरेल हैं।

टीम से पहले पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया के लिए अगला दौरा काफी अहम होने वाला है। भारतीय टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को इस सीरीज में काफी दमदार प्रदर्शन करना होगा। इसी बीच इंडिया ए की टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी इंडिया ए स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे। जिससे इन दोनों की मैच प्रैक्टिस काफी अच्छी हो जाएगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा।

कब ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे दोनों खिलाड़ी

इंडिया ए की टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इंडिया ए के स्क्वाड में भी कई खामियां नजर आई हैं। दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच गुरुवार 7 नवंबर से खेला जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों खिलाड़ी मंगलवार की सुबह तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के बारे में बात करें तो, केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन उनके खराब फॉर्म के कारण उन्हें अगले दो मैचों में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। वहीं ध्रुव जुरेल के बारे में बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद सिर्फ विकेटकीपिंग की थी। ऐसे में इंडिया ए का हिस्सा बनना इन दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी जरूरी नजर आ रहा है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े