fbpx

Total Views- 523,458

Total Users- 523,458

Friday, November 8, 2024

टीम इंडिया का फुस्स पटाखा, एक शतक लगाकर बल्ला शांत

Image Source : PTI
टीम इंडिया का फुस्स पटाखा, एक शतक लगाकर बल्ला शांत, अब बढ़ सकता है संकट

Abhishek Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज में जहां एक ओर खिलाड़ियों के पास बेहतर प्रदर्शन कर छा जाने का वक्त है, वहीं अगर खेल अच्छा नहीं रहा तो फिर टीम से बाहर होने का भी खतरा है। इस बीच सीरीज के दौरान अभिषेक शर्मा पर नजर जरूर रखिएगा, जो इस सीरीज में भी पारी का आगाज करेंगे। दरअसल अभिषेक शर्मा को अभी कुछ ही दिन पहले डेब्यू का मौका मिला था, इस दौरान वे उस तरह से प्रभावित नहीं कर पाए, जैसा करना चाहिए था। अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने बेशक शतक लगाया हो, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला शांत है, अगर आगे भी ऐसा ही रहा तो फिर उनके लिए संकट बढ़ भी सकता है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने जड़ा था तूफानी शतक 

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इसी साल खेले गए आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ धमाकेदार पारियां खेली थी, इसी के बाद उनके बुलावा टीम इंडिया से आ गया। दूसरे ही मैच में उन्होंने जिम्बाव्बे के खिलाफ केवल 36 बॉल पर 100 रन ठोक दिए थे, इसके बाद लगा कि वे आगे भी ये सिलसिला जारी रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। शतक तो दूर की बात उनके बल्ले से अर्धशतक तक नहीं आ पा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है कि उन्हें मौके कम मिले हों।

एक शतक के अलावा नहीं कर पाए हैं 20 रन का आंकड़ा भी पार

अभिषेक ने भारत में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलते हुए दूसरे सबसे ज्यादा रन टूर्नामेंट में बनाए थे। हालांकि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और आईपीएल के प्रदर्शन के जैसा प्रदर्शन वे अब तक टीम इंडिया के लिए नहीं कर पाए हैं। एक सेंचुरी के अलावा वे अब तक 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। अगर उनके करियर पर नजर डालें तो आठ मैचों की 7 पारियों में उनके नाम 159 रन हैं। इसमें एक शतक भी शामिल हैं। यानी बाकी मैचों में उनका खेल कैसा रहा है, आसानी से समझा जा सकता है। उनका औसत केवल 22.71 का ही है, जो कतई अच्छा नहीं कहा जा सकता।

बल्ले के साथ ही गेंदबाजी से भी कमाल करने का मौका

हाल ही में खेले गए इमर्जिंग एशिया में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब उनके पास मौका होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें जो चार मौके मिलेंगे, उसे पूरी तरह से भुनाया जाए। क्योंकि ओपनिंग स्लॉट के लिए वैसे ही भारतीय टीम में गला काट प्रतियोगिता चल रही है। शुभमन​ गिल, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड तो हैं ही, साथ ही संजू सैमसन भी नए दावेदार बनकर उभरे हैं। ऐसे में टीम इंडिया में अपनी जगह को पुख्ता कर पाना आसान काम तो नहीं है। अभिषेक के लिए अच्छी बात ये भी है कि वे गेंदबाजी भी करते हैं। अगर गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने कमाल किया तो वे अपनी बाकी साथियों से काफी आगे निकलने की क्षमता रखते हैं।

More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े