एशिया कप में भारतीय महिला टीम सबसे ज्यादा सफल रही है। टीम इंंडिया ने 2022 के फाइनल में श्रीलंका को मात देकर एशिया कप जीता था। इस बार टीम की बागडोर हरमनप्रीत कौर के पास है।
कोलंबो (Women Asia Cup T20 2024)। महिला एशिया कप क्रिकेट (टी20) की शुरुआत 19 जुलाई से श्रीलंका में होने जा रही है। उसी दिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी होगा।
बता दें, 28 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार 8 टीमें शामिल हैं। गत चैंपियन भारत के साथ ही पाकिस्तान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड को दो गुटों में बांटा गया है।
Ind Vs Pak Women’s Asia Cup 2024 Squad
पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान) आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नाशरा सुंधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तूबा हसन।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना संजीवन।