गौतम गंभीर: रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कप्तान, ने टी-20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और वे अब इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलेंगे नहीं। यद्यपि, रोहित वनडे और टेस्ट मैचों में खेलना जारी रखेंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे।
ऐसे में रोहित के बाद टी-20 कप्तान कौन होगा? इस सवाल के जवाब में दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम आता है, लेकिन टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर उनका पत्ता काट सकते हैं।
दरअसल, भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बन चुके हैं और उन्होंने पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का स्थान लिया है. ऐसे में गंभीर हार्दिक की बजाय किसी अन्य खिलाड़ी को टी-20 का परमानेंट कप्तान बना सकते हैं.
बता दें कि पांड्या की फिटनेस टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या रहती है और वे बार-बार चोटिल रहते हैं. ऐसे में आगर उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, तो उनके चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में गंभीर उनका पत्ता काट सकते हैं.ये खिलाड़ी बन सकता है टी-20 का परमानेंट कप्तानअगर टी-20 क्रिकेट की बात करें तो मौजूदा समय में इस फॉर्मेट के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी समस्या नहीं रहती है. ऐसे में सूर्या को गंभीर भारतीय टीम का अगला टी-20 कप्तान नियुक्त कर सकते हैं.सूर्या ने इससे पहले भी टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में कप्तानी की है और उन्होंने आईपीएल में भी कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस का नेतृतव कर सकते हैं. ऐसे में हार्दिक के चोट के इतिहास को देखते हुए गौतम ये बड़ा फैसला ले सकते हैं और यादव को भारत का अगला टी-20 फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है.श्रीलंका दौरे से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे गंभीरबता दें कि भारतीय टीम को इसी महीने यानी 26 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है और इस दौरे से गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें भारत का अगला हेड कोच घोषित कर दिया है और अब वे अपनी जिम्मेदारी सँभालने के लिए तैयार हैं.