fbpx

Total Views- 523,366

Total Users- 523,366

Friday, November 8, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय फैंस के


Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान में अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। साल 2025 में फरवरी महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी जिसमें कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। ICC के इस टूर्नामेंट की 8 साल बाद वापसी होने जा रही है जिसके लिए पाकिस्तान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। यही वजह है कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियमों को विश्व स्तर का बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। साल 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था जिसके फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। अब पाकिस्तान की कोशिश अपने घर में इस खिताब को जीतने पर होगी।

इस टूर्नामेंट के आयोजन में सबसे बड़ी अड़चन ये है कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान जाएगी या फिर वह अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगी। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पूरी कोशिश यही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच उसी के देश में आयोजित हो। यही कारण है कि पाकिस्तान सरकार भारतीय फैंस को अपने यहां बुलाने के लिए वीजा नियमों को आसान करने जा रही है।

PCB ने किया बड़ा ऐलान  

दरअसल,  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी ने अगले साल होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए उनके देश आने के इच्छुक भारतीय फैंस के लिए त्वरित वीजा जारी करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अमेरिका के सिख तीर्थयात्रियों के एक ग्रुप के साथ बैठक के दौरान यह आश्वासन दिया।

नकवी ने कहा कि पीसीबी को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में भारत के क्रिकेट फैंस पाकिस्तान के दौरे पर आएंगे। वह चाहते हैं कि भारतीय फैंस पाकिस्तान आकर लाहौर में इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को देखें। एक अखबार ने नकवी के हवाले से बताया कि भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए टिकटों का एक स्पेशल कोटा रखा जाएगा और जल्द से जल्द वीजा जारी करने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। 

पाकिस्तान अगले साल फरवरी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है क्योंकि वह इस बात की पुष्टि चाहता है कि भारत सरकार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देगी या नहीं।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम UAE से भी हारी, क्वॉर्टर फाइनल में जाने का सपना टूटा

सिराज को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, टीम मैनेजमेंट के फैसले पर खड़े किए सवाल

Latest Cricket News



More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े