बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने श्रीलंकाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है और मैनेजमेंट के द्वारा चुनी गई इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मैनेजमेंट ने IND vs SL दौरे की दोनों ही शृंखलाओं के लिए दल का ऐलान किया है और बड़े बदलाव टी20 सीरीज में देखने को मिले हैं।
मैनेजमेंट ने IND vs SL टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इसके साथ ही टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी कराई गई है। मैनेजमेंट ने इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी है जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद ही निराशाजनक रहा है।
अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने IND vs SL सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। लेकिन इस टीम के चयन के साथ ही सोशल मीडिया पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई दिग्गज खेल एक्सपर्ट्स का मानना है कि, IND vs SL सीरीज में चुने गए कई खिलाड़ियों की जगह नहीं बनती थी और बिना प्रदर्शन के आधार पर ही उनका चयन किया गया है। वहीं कई लोग यह कह रहे हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने सिर्फ और सिर्फ अपने चहेते खिलाड़ियों को ही इस स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले कुछ समय से शुभमन गिल, रियान पराग, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट मे बेहद ही साधारण रहा है लेकिन इसके बावजूद इन्हें टीम में जगह दी गई है।
IND vs SL सीरीज में जगह डीजर्व करते थे ये खिलाड़ी
मैनेजमेंट ने IND vs SL टी20 की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में 4 खिलाड़ी जगह डीजर्व नहीं करते थे। बल्कि इन खिलाड़ियों की जगह पर मैनेजमेट को दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत थी। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट को IND vs SL की सीरीज में तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन और आवेश खान को मौका देने की जरूरत थी। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद ही शानदार रहा है।
IND vs SL टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।