fbpx

Total Users- 600,250

Total Users- 600,250

Friday, December 27, 2024

पंजाब के युवकों का Himachal में कोहराम…बस स्टेंड पर खड़ी छात्रा से की स्नैचिंग, 20 मीटर तक कार से घसीटा,

हिमचाल प्रदेश में स्नैचिंग की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। मंडी जिले के जोगिंदरनगर (Joginder nagar) के ऐहजु में पंजाब के तीन लड़को ने कार से कॉलेज स्टूडेंट्स का मोबाइल, पर्स और चेन छीनने की कोशिश की जिसकी छीनाझपटी में  युवती को कार के साथ 20-30 मीटर तक घसीटते ले गए। 

बाद में आरोपियों ने जोगिंदर नगर बाजार में एक होमगार्ड जवान और स्कूटी सवार महिला को भी कुचल दिया था य़। उधर, पुलिस ने मुस्तादी दिखाते हुए नाकाबंदी के दौरान गुम्मा के पास इन शातिरों को दबोच लिया है। फिलहाल, घायल युवती को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे के करीब ऐहजू के पास कॉलेज स्टूडेंट्स 20 वर्षीय नेहा वर्मा जब बस का इंतजार कर रही थी इस दौरान छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ (Baijnath) की तरफ से बिना नंबर एक कार तेजी से आई और युवती से छीनाछपटी करने लगे  गले में बैग पहनने की वजह से आरोपी छीनाझपटी में सफल नहीं हुए तो कार की स्पीड बढ़ा दी जिससे लड़की भी 20 मीटर तक घसीटती चली गई। 

More Topics

“कोरोना का अंत: महत्वपूर्ण तथ्य और अपडेट”

कोरोना (COVID-19) महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ...

“खरमास: जानें इस महत्वपूर्ण अवधि के बारे में सब कुछ”

खरमास (या खर्मास) हिंदू पंचांग के अनुसार एक विशेष...

“समझें गुर्दा और किडनी के अंतर को सरल तरीके से”

गुर्दा और किडनी दोनों शब्दों का मतलब एक ही...

“डोंगरगढ़ तीर्थ स्थल: माँ बम्लेश्वरी के आशीर्वाद से दिव्य अनुभव”

डोंगरगढ़ तीर्थ स्थल छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े