Total Users- 1,138,740

spot_img

Total Users- 1,138,740

Tuesday, December 16, 2025
spot_img

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर, जयपुर में बोले – “उपदेश नहीं, साझेदारी मजबूत करने आए हैं”

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। मंगलवार सुबह वे अपनी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने ऐतिहासिक आमेर किले का भ्रमण किया। पारंपरिक राजस्थानी नृत्य के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वेंस परिवार ने शीशमहल की खूबसूरती का आनंद लिया।

आमेर भ्रमण के दौरान उन्हें हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी में बैठाकर किले तक ले जाया गया। रास्ते में उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग भी देखे। जलेब चौक में हाथिनियों पुष्पा और चंदा ने वेंस परिवार का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया। मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बोले जेडी वेंस:

जयपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा:

“हम यहां उपदेश देने नहीं आए हैं, बल्कि साझेदारी मजबूत करने आए हैं। अमेरिका की पिछली सरकारें भारत को सिर्फ सस्ती वर्कफोर्स के तौर पर देखती थीं, लेकिन हमारे पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का भी उल्लेख किया और कहा कि लोकतांत्रिक दुनिया में मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। साथ ही यह भी कहा कि अमेरिका भारत की तरह ही अपने इतिहास, संस्कृति और धर्म को महत्व देना चाहता है।
उन्होंने आगे कहा:

“हम आत्म-घृणा और भय पर नहीं, बल्कि विरासत की पहचान पर आधारित भविष्य की कल्पना करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप वर्षों से इस सोच के साथ आगे बढ़े हैं और वे अमेरिका के हित में निष्पक्ष व्यापार को बढ़ावा देते हैं।”

दिल्ली में की थी यात्रा की शुरुआत

जेडी वेंस ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन से की। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने डिनर किया। जयपुर में वे रामबाग पैलेस में ठहरे हुए हैं। मंगलवार सुबह वे सैर के लिए नंगे पैर गार्डन में वॉक करते दिखे।

यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को एक नई दिशा देने की उम्मीद के साथ देखी जा रही है।

More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े