Total Users- 693,559

spot_img

Total Users- 693,559

Sunday, April 13, 2025
spot_img

मेयर ने कमिश्नर पर लगाया मनमानी का आरोप, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर हटाने की मांग की

दिल्ली MCD में मेयर और कमिश्नर के बीच तनाव बढ़ गया है. मेयर ने आरोप लगाया है कि कमिश्नर मनमाने फैसले ले रहे हैं और सदन के निर्णयों को लागू नहीं कर रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखकर कमिश्नर को हटाने की मांग की है.
MCD में आम आदमी पार्टी की सरकार है. मेयर और MCD कमिश्नर के बीच एक बार फिर से तनातनी खुलकर सामने आ रही है. मेयर का आरोप है कि MCD कमिश्नर मनमानी कर फैसले ले रहे हैं. मेयर और सदन के फैसले को लागू नहीं कर रहे हैं. मेयर ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कमिश्नर को हटाने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने मेयर महेश खींची के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस बार जो बजट पास हुआ था, उसमें कहा गया जितनी संपत्ति 100 गज की है, उनसे प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया जाए. निगम के बजट में पास होने के बाद भी निगम आयुक्त ने इसे अमली जामा नहीं पहनाया. कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला भी होने नहीं होने दिया. प्रॉपर्टी टैक्स पर निगम आयुक्त ने वेस्ट मैनेजमेंट यूजर चार्ज बढ़ा दिया. कल बिना मेयर के परामर्श के कमर्शल लाइसेंस फीस बढ़ा दिया.

मेयर ने अमित शाह को लिखा पत्र

मेयर ने अमित शाह को पत्र लिखा है. अश्वनी कुमार बीजेपी के करीबी हैं. अमित शाह से निवेदन किया गया है कि अश्वनी कुमार को हटा दिया जाए. बीजेपी खुद मान रही है कि ये गलत हुआ है. तो कमिश्नर अश्वनी को सस्पेंड किया जाए. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम दूसरे तरीके अपनाएंगे.

तो वहीं मेयर महेश खिंची ने कहा कि हमने हाउस टैक्स का सदन में प्रस्ताव पास किया था. दिल्ली की जनता करों के दबाव में है. यूजर चार्ज लगाए जा रहे हैं. हर चीज महंगी हो रही है. प्रत्येक महिला को 2500 देंगे कहा था, नहीं दिया. सिलेंडर का वादा पूरा नहीं हुआ. दिल्ली की जनता कह रही है कि बीजेपी को वोट देकर गलती कर दी. हमने पत्र लिखा है कि साफ छवि वाले आयुक्त को नियुक्त करें.

विजिलेंस जांच पर जानें क्या बोले सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा किबीजेपी को पता ही नहीं है दिल्ली में क्या हो रहा है, पेरेंट्स धरना दे रहे हैं प्राइवेट स्कूल के बाहर फीस बढ़ गई उनके मंत्री सरकारी स्कूल सरकारी स्कूल खेल रहे हैं. जहां समस्या है वहां जाएं. उनसे इनको डर लगता है बड़े-बड़े उद्योगपति करोड़पतियों के स्कूल है. वहां जाने में इनको डर लग रहा है. सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं इनको शर्म करनी चाहिए. पब्लिक का काम करना चाहिए ट्विटर फेसबुक पर वीडियो दिख जाएगी, माता-पिता परेशान है.

आयुष्मान भारत स्कीम एक स्कैम है

उन्होंने कहा किहमारे लोग कई कई महीने जेल रहकर आ गए हैं, इससे ज्यादा क्या मुश्किल करेंगे, फांसी दे देंगे क्या. जितना हमारा कर सकते थे यह कर चुके हमें ही करना है.

उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा बताएं अब तक दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कितने आयुष्मान भारत योजना के पेशेंट का इलाज हुआ दिल्ली में बड़े-बड़े 45 अस्पताल आयुष्मान भारत में रजिस्टर है. गरीब लोग जो आते हैं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे थे उनका इलाज क्यों नहीं हो रहा है. यूपी में तो आयुष्मान भारत लागू था. बिहार में भी लागू है. वह लोग जीबी पंत एलएनजेपी में इलाज करा रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों में क्यों नहीं इलाज करते हैं.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत स्कीम एक स्कैम है. इसमें बड़ी-बड़ी इंश्योरेंस कंपनी सरकार से प्रीमियम ले रही हैं, पैसा जा रहा है इलाज लोगों का न के बराबर है.

spot_img

More Topics

हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी लाखों रूपए

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति...

नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में

दुर्ग। कलेक्टर कार्यालय दुर्ग में संचालित सारथी कॉल सेंटर...

सुतिया पाठ छत्तीसगढ़ का रहस्यमयी शक्ति पीठ हिंगलाज माता मंदिर

छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) जिले में स्थित सुतिया पाठ...

भूतेश्वर महादेव मंदिर गरियाबंद – छत्तीसगढ़ का अद्भुत शिवधाम

भूतेश्वर महादेव, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित एक...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े