Total Users- 1,138,596

spot_img

Total Users- 1,138,596

Sunday, December 14, 2025
spot_img

अब गिर्राजजी पहुंचने में होगी भक्तों को सहूलियत

ग्वालियर। आगामी 21 जुलाई को मनाए जाने वाले गुरू पूर्णिमा के पर्व पर मथुरा में मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लोग गिर्राजजी की परिक्रमा लगाने के लिए मथुरा पहुंचते हैं। स्टेशन पर इस दौरान खासी भीड़ नजर आती है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को मथुरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में झांसी-आगरा पैसेंजर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा तक जाएगी। ये ट्रेन आगामी 17, 18 व 21 जुलाई को झांसी से आगरा के बजाय मथुरा स्टेशन तक जाएगी। इसी प्रकार यही ट्रेन मथुरा से आगरा होते हुए झांसी तक 18, 19 व 22 जुलाई को चलेगी। रेलवे ने नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 16 जुलाई से 23 जुलाई तक नई दिल्ली से ग्वालियर और वापसी में ग्वालियर से नई दिल्ली के बीच चलेगी।गुरुपूर्णिमा के आते ही गिर्राजजी जाने वाले भक्तों की भीड़ स्टेशन पर बढऩे लगती है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पैसेंजर ट्रेन के अलावा अन्य जो भी ट्रेन मथुरा स्टेशन पर रुकती है, उनमें ये यात्री सवार हो जाते हैं।

यही वजह है कि दिल्ली व ग्वालियर के बीच गुरुपूर्णिमा तक ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं रहती। चाहे जनरल कोच हो या फिर स्लीपर कोच। श्रद्धालू सभी कोचों में सवार हो जाते हैं। ऐसे में आरक्षण लेकर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ग्वालियर से मथुरा के बीच में खासी परेशानी होती है। इसलिए रेलवे कुछ ट्रेनों के रूट को बढ़ा देता है। लेकिन ये ट्रेन भी नाकाफी साबित होती हैं। आगामी 21 जुलाई को मनाए जाने वाले गुरू पूर्णिमा के पर्व पर मथुरा में मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लोग गिर्राजजी की परिक्रमा लगाने के लिए मथुरा पहुंचते हैं। स्टेशन पर इस दौरान खासी भीड़ नजर आती है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को मथुरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े