मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का बड़ा फैसला, सरकारी खर्च कम करने के लिए 228 राजनीतिक पदों पर की कटौती
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आर्थिक सुधार के लिए अपनी सरकार में बड़ा फेरबदल किया है। भारत से 400 मिलियन डॉलर का आर्थिक पैकेज लेकर लौटने के बाद मुइज्जू ने 228 राजनीतिक पदों को समाप्त करने का निर्देश दिया है। इनमें सात राज्य मंत्री, 43 उपमंत्री, 109 वरिष्ठ राजनीतिक निदेशक, और 69 राजनीतिक निदेशक शामिल हैं।
मुइज्जू का कहना है कि इस कदम से सरकारी खजाने में हर महीने 5.714 मिलियन मालदीवियन रूपया की बचत होगी। उनका उद्देश्य देश को कर्ज के जाल से बाहर निकालना है। मालदीव इस समय बजट घाटे और विदेशी कर्ज से जूझ रहा है, खासकर चीन से लिया गया 1.37 बिलियन डॉलर का उधार चुकाने में उसे परेशानी हो रही है।
वर्ल्ड बैंक ने भी मालदीव की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई थी, जिसके बाद मुइज्जू ने भारत से आर्थिक सहायता मांगी थी। अब मालदीव सरकार लगातार कड़े फैसले लेते हुए सरकारी खर्चों में कटौती कर रही है।