टक्सन, एरिजोना: अमेरिका में एक और बड़ा विमान हादसा हुआ। बुधवार (19 फरवरी) की रात दक्षिणी एरिजोना के मराना रीजनल एयरपोर्ट पर दो छोटे विमानों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य किया।
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें जांच में जुट गई हैं।
2025 में अब तक पांच बड़े विमान हादसे
इस साल अमेरिका में यह पांचवां बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले अलास्का, वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और टोरंटो में हुए हादसों में 70 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
- सात दिन पहले एरिजोना में ही एक विमान रनवे से फिसलकर बिजनेस जेट से टकरा गया था। इस हादसे में मशहूर गायक विंस नील के स्वामित्व वाले निजी जेट के दो पायलटों की मौत हो गई थी।
- जनवरी में वाशिंगटन डीसी में आर्मी हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री विमान टकरा गया था, जिसमें 67 यात्रियों की मौत हो गई थी।
- 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में कई घर जलकर खाक हो गए थे और 19 लोग घायल हुए थे।
हवाई सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
लगातार हो रही इन विमान दुर्घटनाओं के चलते अमेरिकी एविएशन सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उड़ानों की सुरक्षा जांच और मेंटेनेंस को लेकर अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है।